5वीं व 8वीं कक्षा की होने वाली री-अपीयर परीक्षा को लेकर अहम खबर
punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 05:43 PM (IST)
लुधियाना (विक्की) : पंजाब में 5वीं व 8वीं कक्षा की जुलाई-2024 की री-अपीयर परीक्षी संबंधी अहम खबर सामने आई है। गौरतलब है कि बोर्ड ने 17 मई 2024 को जारी किए गए पत्र में 5वीं कक्षा की री-अपीयर परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह करने के लिए सूचित किया गया था। यह परीक्षा स्कूल/कलस्टर स्तर पर करवाई जाएगी। जिन परिक्षार्थियों की मार्च 2024 की परीक्षा में री-अपीयर आई है। वह अपने परीक्षा फार्म और फीस शैड्यूल के अनुसार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
जिला शिक्षा अफसर (एलीमैंटरी) अपने अतंर्गत आते स्कूल प्रमुखों और ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर को हिदायत करें कि जिन स्कूलों के परीक्षार्थियों की री-अपीयर आई है, स्कूल प्रमुख अपने स्तर पर परीक्षार्थियों के साथ तालमेल करने उपरान्त बिना लेट फीस तारीख 27 मई 2024 तक अपनी फीस और फार्म ऑनलाइन बोर्ड की वैबसाइट www.pseb.ac.in पर जाकर भर सकते हैं। परिक्षार्थियों के भविष्य को प्रमुख रखते हुए इसे जरूरी समझा जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here