Punjab : CIA इंचार्ज के खिलाफ बड़ा Action, विभाग की अहम जानकारियां लीक करने के लगे आरोप
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 07:34 PM (IST)
लुधियाना (गौतम) : लुधियाना में एक पुलिस आफिसर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि सी.आई.ए.-2 के इंचार्ज राजेश शर्मा को सी.पी. ने लाइन हाजिर कर दिया है। आरोप है कि उक्त आफिसर पुलिस विभाग की अहम जानकारियां लीक कर रहा था, जिसके चलते उक्त आफिसर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जानकारी अनुसार पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना के सी आई ए 2 मे तैनात इंस्पेक्टर राजेश शर्मा को देर शाम लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार राजेश शर्मा की तरफ से अपनी ड्यूटी मे कोताही दिखाई जा रही थी, जिस पर पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले ही थाना डिवीजन नंबर 3 के इलाके में फायरिंग की वारदात हुई थी, जिसकी जांच सीआईए टीम की तरफ से की जा रही थी। मौके पर पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली थी और पुलिस के पास अहम जानकारी थी। लेकिन उक्त फुटेज व जानकारी लीक हो गई। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिशनर की तरफ से कार्रवाई की गई है, लेकिन अधिकारियों की तरफ से सिर्फ डयूटी में कोताही कह कर बात टाली जा रही है।