पंजाब में मौसम को लेकर जरूरी खबर, विभाग ने जारी की भविष्यवाणी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 04:09 PM (IST)

लुधियाना (नरिंदर): उत्तर भारत में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के कारण मैदानी इलाकों में तापमान कम हो रहा है।यदि पंजाब की बात की जाए तो राज्य में रात और दिन के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग की तरफ से भविष्यवाणी की गई है कि 15 -16 नवंबर तक पंजाब के कई इलाकों में बारिश हो सकती है और कई इलाकों में बादल भी छाए रह सकते है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। विभाग का कहना है कि पिछले सालों की अपेक्षा इस साल ठंड का अगाज थोड़ा जल्दी हो गया है। 

मौसम विभाग की सहायक विज्ञानी डा. कुलविन्दर कौर ने बताया कि दीवाली के सीजन के कारण प्रदूषण की मात्रा भी काफी बढ़ रही है, जिस कारण उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस साल दीवाली ग्रीन मनाए जिससे अपने वातावरण को प्रदूषण से मुक्त रखा जा सके। उन्होंने बताया कि दीवाली के बाद बारिश की संभावना है। वहीं किसानों के लिए गेहूं बीजने का यह उपयुक्त समय है और इस बारिश के साथ किसानों को भी काफ़ी मदद मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News