पंजाब में दिल को झिंझोड़ देने वाली घटना, आवारा कुत्तों ने नौजवान की नोच-नोच कर शरीर से अलग किया सिर
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 01:06 PM (IST)
नूरमहल (शर्मा): आवारा कुत्तों द्वारा दिन-दिहाड़े राहगीरों पर हमले कर उन्हें घायल करना अब आम बात बन गई है। लोग हर रोज इस तरह के आतंक का सामना करने के आदी हो चुके हैं, लेकिन आज नूरमहल में जो हादसा हुआ उसने हर दिल को दहला दिया। आवारा कुत्तों ने एक नौजवान पर इस कदर हमला किया कि उसकी गर्दन शरीर से अलग हो गई। इस घटना से पूरे शहर में मातम और भय का माहौल है।
आवारा कुत्तों ने मोहल्ला खटीकान के एक नौजवान को नोच-नोच कर मार डाला और उसका सिर शरीर से अलग कर दिया। लोगों में इस घटना को लेकर इतना भय है कि वे घर से बाहर निकलते समय भी डरते हैं। इन कुत्तों ने छोटे बच्चों के माता-पिता के मन में भी गहरी दहशत बैठा दी है। लोगों का कहना है कि सरकार या तो डॉग शैल्टर होम बनाए या फिर एनिमल प्रोटेक्शन एक्ट में संशोधन करके इस समस्या का कोई ठोस समाधान निकाले, ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा हो सके।
सनद रहे कि नगर कौंसिल ने आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए योजना तो बनाई थी, लेकिन उसे अब तक लागू नहीं किया गया है और इन कुत्तों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हमारे देश में आवारा और आदमखोर जानवरों के लिए तो कानून है, लेकिन इंसान की जान की कीमत के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं है। लोगों की मांग है कि इन आवारा कुत्तों से किसी न किसी तरह छुटकारा दिलाया जाए और अनगिनत कीमती जिंदगियों को बचाया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

