Punjab : पंजाब के इस शहर में बड़ा ऐलान, इस तरीके से शादी करने पर मिलेंगे 21000 रुपए
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 07:44 PM (IST)
बठिंडा : पंजाब के बठिंडा जिले की एक ग्राम पंचायत ने उन परिवारों को 21,000 रुपये की नकद राशि देने की घोषणा की है, जो शादी समारोहों में शराब का उपयोग नहीं करेंगे और DJ नहीं बजाएंगे।
बल्लो गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने मंगलवार को बताया कि यह फैसला गांववासियों को शादी समारोहों में फिजूलखर्ची से बचाने और शराब के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि गांवों में शादी समारोहों के दौरान जहां शराब परोसी जाती है और DJ पर तेज़ आवाज़ में संगीत बजाया जाता है, वहां अक्सर झगड़े होते हैं। इसके अलावा, तेज़ आवाज़ में संगीत बजाने से विद्यार्थियों की पढ़ाई में भी बाधा आती है।
अमरजीत कौर ने कहा, "हम लोगों को शादी समारोहों में फिजूलखर्ची से बचाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।" गांव की सरपंच ने बताया कि पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसके तहत अगर कोई परिवार शादी समारोहों में शराब का उपयोग नहीं करता और DJ नहीं बजाता है, तो उसे 21,000 रुपये दिए जाएंगे। बल्लो गांव की आबादी लगभग 5,000 है।