पंजाब कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद हरीश चौधरी का पहला बयान आया सामने
punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 12:54 PM (IST)
 
            
            चंडीगढ़ः हरीश रावत द्वारा अपना पद छोड़ने के बाद हाईकमान ने हरीश चौधरी को पंजाब कांग्रेस प्रभारी बनाए जाने पर मोहर लगा दी है। कांग्रेस प्रभारी चौधरी ने एक बयान के दौरान बताया कि पंजाब प्रभारी बनने के बाद उनके सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं। कांग्रेस इंचार्ज चुने जाने के बाद पूरे पंजाब की जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी गई है।
दूसरी ओर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने बयान में कहा कि सिद्धू और सी.एम. चन्नी के बीच मतभेद नहीं है। कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद उन्होंने सी.एम. चन्नी फेस पर गोलमोल जवाब दिया। ए.जी., डी.जी.पी. की नियुक्ति पर सिद्धू की अपनी राय है, नाराजगी नहीं है। बिजली और परिवहन पर काम हो रहा है, बाकी भी हो जाएगा। कांग्रेस प्रभारी चौधरी ने कहा कि कैप्टन अगर आम लोगों से मिलते तो उन्हें हटाने की नौबत नहीं आती। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव सब इकट्ठे होकर लड़ेंगे।
आपको बता दें कि चौधरी राजस्थान के मंत्री हैं लेकिन उन्हें पंजाब कांग्रेस प्रभारी और चंडीगढ़ कांग्रेस का प्रभारी का पद भी दिया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब में टिकटें बांटने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            