Ludhiana : चोरों का कहर, बाइक पर उठा ले गया एसी यूनिट, CCTV में कैद

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 09:09 PM (IST)

लुधियाना (अशोक): लुधियाना के सबसे पाश इलाके सराभा नगर में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि कल रात डी ब्लॉक, श्री गुरुद्वारा साहिब के सामने स्थित कपड़े के स्टोर तनम स्टूडियो के बाहर एक चोर शोरूम के बाहर लगे एयर कंडीशन के स्प्लिट यूनिट को उखाड़ कर अपने बाइक पर रख कर ले गया।

स्टोर मालिक ज्योति पूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हम कल सोमवार शाम सात बजे स्टोर बंद करके चले गए थे। उन्होंने बताया कि सुबह हमारे स्टोर के साथ वालों ने सुबह फोन पर सूचित किया कि आपके स्टोर का आउटर स्प्लिट यूनिट चोरी हो गया है। उसके बाद हम वहां पहुंचे तो देखा कि ऐसी का आउटर स्प्लिट यूनिट गायब था, जिसके बाद हमने कैमरे की रिकॉर्डिंग चैक की तो पता चला कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और बेखौफ चोरी की वारदात को अंजाम दिया और स्प्लिट यूनिट को मोटरसाइकिल पर ही रख कर ले गया। उन्होंने लुधियाना पुलिस कमिश्नर से मांग करते हुए कहा कि चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि चोर बेखौफ होकर इस तरह बाइक पर समान चोरी करके ले जा रहे हैं। इनके खिलाफ कोई सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News