पंजाब में ट्रेनों के रद्द और रुट बदलने की प्रक्रिया का सिलसिला जारी, जानिए ताजा हालात

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 10:45 AM (IST)

जैतो (पराशर): पंजाब में किसान आंदोलन कारण रेलगाड़ियों के रद्द और रूट बदलने की प्रक्रिया का सिलसिला जारी है। सूत्रों के अनुसार जो रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं, उनमें ट्रेन नंबर 08237 कोरबा -अमृतसर एक्सप्रेस की 27 नवंबर को अंबाला में मियाद ख़त्म होगी जबकि रेल नंबर 08238 अमृतसर -कोरबा एक्सप्रेस 29 नवंबर को अंबाला से चलेगी और अमृतसर-अंबाला दरमियान आंशिक तौर पर रद्द की जाएगी। 02715 नांदेड़ -अमृतसर एक्सप्रेस नई दिल्ली में समाप्त की जाएगी और 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस 28 नवंबर को नई दिल्ली से शुरू होगी और आंशिक तौर पर  दिल्ली -अमृतसर -नयी दिल्ली दरमियान रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 27 नवंबर को चंडीगढ़ से शुरू होगी और चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ के बीच रद्द की जाएगी। ट्रेन नंबर 04624 अमृतसर-सहारसा जेसीयो 28 नवंबर को अंबाला से शुरू होगी और अमृतसर-अंबाला के बीच रद्द रहेगी।

इन रेलगाड़ियों के बदले गए रूट 
अमृतसर-मुंबई सैंट्रल एक्सप्रेस अमृतसर -तरनतारन -ब्यास के रास्ते चलेगी। 02903 मुंबई सैंट्रल -अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल को ब्यास -तरनतारन -अमृतसर द्वारा चलाया जाएगा। 04649 /73 जयनगर -अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल को ब्यास -तरनतारन -अमृतसर के रास्ते चलाने का फ़ैसला किया गया है। ट्रेन नंबर 04650 /74 अमृतसर -जयनगर एक्सप्रेस विशेष को 27 नवंबर को अमृतसर -तरनतारन -मटार के रास्ते चलाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News