आशुतोष महाराज मामले में सरकार ने मांगा और समय, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2017 - 03:18 PM (IST)

चंडीगढ़ः दिव्य जागृति संस्थान के मुखिया आशुतोष जी महाराज अंतिम संस्कार को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दायर अलग-अलग अपीलों पर शुक्रवार को बहस नहीं हो सकी। पंजाब सरकार व एडवोकेट जरनल ऑफिस में हुए बदलाव के कारण पंजाब सरकार ने इस मामले में बहस के लिए कुछ समय देने की मांग की। सरकार का तर्क था कि एजी ऑफिस में नए लॉ ऑफिसर की नियुक्ति होनी है, इसलिए सरकार को समय चाहिए, ताकि नए एजी इस केस को समझकर आगे मामले में बहस कर सकें।
इस पर हाईकोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार इस मामले में बार-बार समय ले रही है और इस मामले को जानबूझकर लटकाया जा रहा है सरकार नहीं चाहती कि इस मामले में हाई कोर्ट कुछ करे।
बता दें, पिछली सुनवाई में अंतिम संस्कार के आदेशों को चुनौती देने वाली याचिका पर आश्रम व आशुतोष के कथित बेटे की तरफ से बहस पूरी हो गई थी। मामले में सॉलिस्टर जनरल ऑफ इंडिया पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में पक्ष रखना था।