मामला शिक्षक की मौत का, लोगों ने एस.एस.पी. दफ्तर का घेराव कर दी ये चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 05:25 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद) : आज बड़ी संख्या में किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों व अन्य वर्गों ने एस.एस.पी. कार्यालय के सामने धरना दिया। धरने का नेतृत्व गुलजार सिंह,, तरलोक सिंह, बलविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, माखन सिंह, गुरनाम सिंह, गुरविंदर सिंह, और डा. अशोक भारती, गुरदीप सिंह मुस्तफाबाद ने संयुक्त रूप से किया।
प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की कि 28 जून को गुरदासपुर के एक निजी अस्पताल में आप्रेशन के दौरान अध्यापिका पीरमलजीत कौर की मौत हुई थी, उसके लिए अस्पताल के डाक्टर जिम्मेदार थे। अत: उनके विरुद्ध धारा 304/34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अब यह धारा निरस्त कर दी गई है और उन्हें रिहा कर दिया गया है।
यह भी मांग की गई कि गिरफ्तारी के समय उन्हें सिटी गुरदासपुर थाने में विशेष सुविधाएं दी गईं और तीनों डाक्टरों को जेल भेजने की बजाय बहाल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल को स्थायी रूप से बंद कर देना चाहिए। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से लगातार तीन घंटे तक चली इस घेराबंदी के बाद एस.एस.पी. ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर गौर किया जाएगा। नेताओं ने स्पष्ट किया कि अगर डा. भाटिया और अन्य डॉक्टरों को धारा 304 के तहत जेल नहीं भेजा गया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

Krishna Janmashtami 2022: 18 या 19 किस दिन मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जाने सही तारीख..

घर में रखें है लड्डू गोपाल तो पूजा में जरुर चढ़ाएं ये 5 प्रिय वस्तुएं, बरसेगी कान्हा की कृपा