पंजाब विधानसभा में CM मान ने विरोधियों पर साधा निशाना, पंजाबियों को लेकर कही यह बातें

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 03:15 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सदन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण का जवाब दिया। इसके साथ ही कृषि के मुद्दे पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब में पहली बार ऐसा हुआ है कि 12 फरवरी को लुधियाना में किसान-सरकार की मिलनी हुई है। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि लोग रोजगार के लिए अपनी जमीन बेचने को तैयार हैं और पिछली सरकारों ने किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। पिछले वर्षों में पंजाब में कृषि एक लाभदायक व्यवसाय नहीं रहा है, जिस पर वह विशेष ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की नहरों की सफाई का काम जारी है और पहली बार एक अप्रैल को नहरों में पानी छोड़ा जाएगा, जिससे किसानों को बड़ा फायदा होगा। वह नहरों पर पुलिस सुरक्षा मुहैया कराएंगे और हर किसान को पर्याप्त पानी मिलेगा। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि उन्होंने कृषि पर विशेष ध्यान दिया है और बासमती इस बार बहुत अच्छी हुई है, जिसका रेट भी बहुत अच्छा आया है, जिससे किसान खुश हैं।

किसान आने वाले समय में और बासमती बोने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहली बार होगा कि अगर बासमती के रेट कम होने लगे तो वह खुद बासमती खरीद लेंगे लेकिन बासमती के रेट कम नहीं होने देंगे। प्रोसेसिंग कंपनियां पंजाब आना चाहती हैं। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि वह हैदराबाद, चेन्नई और मुंबई गए, जहां उन्होंने हिंदुस्तान लीवर के निदेशक मंडल से मुलाकात की। उन्हें बताया कि नाभा में कंपनी का प्लांट है, जहां किसान केचप तैयार होता है, लेकिन इसके लिए नासिक से टमाटर मंगवाना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कंपनी को भरोसा दिलाया है कि टमाटर के बीज और किस्में बताएं, वह आपको पंजाब में ही टमाटर मुहैया कराएंगे। उन्होंने किसानों से वैकल्पिक फसलें लगाने का आग्रह किया ताकि भूजल को बचाया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पब्लिक खदानें शुरू की हैं और इनकी संख्या को 150 तक ले जाएंगे। इन खदानों में जे.सी.बी. और टिप्पर नहीं जा सके और गड्ढों में लोगों ने मेला लगा दिया। साथ ही लेबर को काम मिल गया। उन्होंने कहा कि नदियां प्रकृति की देन हैं और ये किसी के परिवार की नहीं हैं। अब रेत में पारदर्शी तरीके से काम होगा और रेत माफिया उनकी सरकार को तोड़ दिया है। जितने भी पैसे सरकारी खजाने में पैसा आएगा उसमें खनन का काफी पैसा आएगा और इस पैसे का इस्तेमाल सिर्फ जनकल्याणकारी कार्यों में होगा। इसके साथ ही सरकार अब तक 5 टोल प्लाजा को बंद कर चुकी है।

बादल को भी निशाना बनाया

सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मान ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। बादल परिवार को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पहले बीबा बादल ने कृषि कानूनों को सही ठहराया और फिर अपने पद से इस्तीफा देकर लोगों को यह संदेश दिया कि पंजाब के लोगों के साथ उनकी बहुत सहानुभूति है। इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल हमेशा एक ही बात कहते थे कि केंद्र पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जबकि पंजाब का कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनों ने ही लूटा है। जब वोट लेने का समय आता है तो नेता लोगों के घर पहुंच जाते हैं और जीतते ही लोगों को अपना काम निकालने के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ता है और उन्हें बार-बार धक्का खाने का सामना करना पड़ता है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News