Ludhiana  में करोड़ों के लूट मामले में नौकर ही निकला मास्टरमाइंड, Girl Friend के साथ...

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 12:50 PM (IST)

लुधियाना (राज) : फोकल प्वाइंट के दुर्गा पुरी फेज-7 स्थित एएच अलायज रोलिंग मिल में हुई 47.50 लाख रुपये की बड़ी लूट की गुत्थी को कमिश्नरेट पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज वारदात के पीछे कोई बाहरी नहीं, बल्कि फैक्टरी का भरोसेमंद पुराना नौकर ही निकला, जिसने पैसों के लालच में न सिर्फ मालिक का विश्वास तोड़ा बल्कि अपनी प्रेमिका और एक साथी को साथ मिलाकर एक खौफनाक साजिश रच डाली। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राघव कक्कड़, उसकी प्रेमिका हरमनजोत कौर और श्री फतेहगढ़ साहिब के रहने वाले कर्मजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी देते हुए डी.सी.पी. रुपिंदर सिंह और हरपाल सिंह ग्रेवाल ने बताया कि फोकल प्वाइंट दुर्गा पुरी फेज सात में एएच अलायज रोलिंग मिल के नाम से फैक्टरी है। जहां पर स्टील का प्लांट लगा है और स्टील का कारोबार होता है। आरोपी राघव कक्कड़ जोकि मूल रुप से तरनतारन के भिखीविंड का रहने वाला है, कई महीनों से फैक्टरी में काम करता था। वह इलाके में ही किराए के घर में रहता था। उसकी मुलाकात वहीं पर हरमनजोत के साथ हुई और दोनों में प्रेम संबंध बन गए।

आरोपी राघव को सारा पता था कि इंडस्ट्री में रोजाना लाखों रुपये आते जाते है। उसने जल्द अमीर बनने के चक्कर में फैक्टरी में लूट की प्लानिंग बना डाली जिसके लिए उसने अपनी प्रेमिका और एक अन्य साथी कर्मजीत सिंह को अपने साथ मिला लिया जिसके बाद 29 अगस्त की रात को आरोपियों ने फैक्टरी में घुस कर साढ़े 47 लाख रुपये की लूट की और फरार हो गए थे। पुलिस को जब सूचना मिली तो पुलिस की अलग अलग टीमें वहां पहुंची। कई थ्योरियों पर जांच की गई और आरोपियों के बारे में पता चला। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 28 लाख 59 हजार रुपये बरामद कर लिए। 

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बाकी पैसे कहां खर्च किए इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस को यह भी आशंका है कि इस लूटकांड में ओर भी कोई शामिल हो सकता है। कई थ्योरियों पर पुलिस की जांच चल रही है। पुलिस आरोपियों की फोन काल्स की डिटेल के साथ-साथ उनके सभी संपर्क खंगालने में जुटी है कि वह इन दिनों किन लोगों के संपर्क में थे और कहां-कहां गए। आरोपियों ने अगर पैसे खर्च किए है तो कहां खर्च किए है। इसके अलावा पुलिस जांच करने में जुटी है कि जो पैसे अभी मिले नहीं है उसकी कोई चीज तो नहीं खरीदी गई है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या कोई और भी इस लूट में शामिल था? फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News