रोपड़ में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी(Video)

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 06:39 PM (IST)

रूपनगर(विजय): रूपनगर के गांव डंगोली में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी होने का समाचार है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी फूला सिंह समेत एस.जी.पी.सी. सदस्य पिं्रसीपल सुरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंच गए।  जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े 4 बजे के लगभग ग्रंथी जगतार सिंह गुरुद्वारा सिंह शहीदां डंगोली में पाठ करने आया तथा पौने 6 बजे तक पाठ करने के बाद वह यहां से चला गया। इसके बाद गांव की महिला हरजिन्द्र कौर, दयाल कौर तथा जस्सी गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने आए।

उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब जी की हुई बेअदबी को देखा। उन्होंने इस संबंधी गांववासियों को सूचित किया। हरजिन्द्र कौर ने बताया कि जब वह गुरुद्वारा साहिब में पहुंची तो श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के ऊपर रूमाला साहिब नहीं था। ज्ञानी फूला सिंह ने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अंग नंबर 654 से लेकर 754 तक यानी 100 अंगों की बेअदबी की गई है।  एस.एस.पी. राजबचन सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद तख्त श्री केसगढ़ साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी फूला सिंह की अगुवाई में पांच प्यारों द्वारा गुरुद्वारा साहिब में सिख रहित मर्यादा के अनुसार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों को श्री आनंदपुर साहिब ले जाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News