पंजाब के इस जिले में IELTS Centers पर गिरी गाज, 3 सैंटरों के मालिक पर मामला दर्ज
punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 05:58 PM (IST)

पंजाब डेस्क : बठिंडा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इमीग्रेशन व आईलेट्स सेंटरों में छापेमारी की है। इस दौरान 3 सैंटरों के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिलाधीश के आदेशों पर लगातार इमीग्रेशन व आइलेट्स केंद्रों की चैकिंग की जा रही है। इसी के चलते ये बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान तीनों सेंटर बिना लाईसेंस के सेंटर चलाते हुए पाए गए।
बताया जा रहा है कि तीनों सेंटर अवैध रूप से चल रहे थे। इनके मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज, इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अजीत रोड स्थित मेफ्लावर इमिग्रेशन सेंटर के मालिक हरजीत सिंह सिद्धू, ग्रे मीटर इमिग्रेशन एंड आईलेट्स सेंटर के मालिक मनीष कुमार और तलवंडी साबो में स्थित ग्रे स्टोन इमीग्रेशन एंड आईलेट्स सेंटर के मालिक व उसके पार्टनर पर ममला दर्ज किया गया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here