पंजाब में दिनदहाड़े Money Exchange की दुकान पर वारदात, पिता-पुत्र पर किए ताबड़तोड़ वार
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 06:38 PM (IST)

अमृतसर : शहर में दिनदहाड़े बड़ी वारदात सामने आई है, जहां नोट बदलने के बहाने दुकानदार पर तेजधार हथियारों से वार कर दिया गया। एक बार फिर लूट की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। ताजा मामला अमृतसर के भीड़भाड़ वाले हॉल बाजार इलाके का है, जहां दिनदहाड़े लुटेरों ने मनी एक्सचेंज की दुकान को लूट लिया।
इस संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दुकान पर 2 लोग नोट बदलने पहुंचे थे और उन्होंने बताया कि उनके पास करीब 15 लाख रुपये नकद थे। इतना कहते ही बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया और दुकान में बैठे पिता-पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि, दोनों पिता-पुत्र सालों से बाजार में फटे पुराने नोट बदलने का काम करते हैं। आरोपियों ने पहले उनसे फोन पर नोट बदलाने के बात कही थी। इसके बाद वह दोपहर 12 बजे दुकान पर पहुंचे थे। इसी दौरान आरोपियों ने नोट गिनने के बहाने दातर से दोनों पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
इस संबंध में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मार्केट हॉल में पुराने फटे नोट बदलने की एक दुकान पर लुटेरों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया और कितने लोगों से लूट हुई इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। दुकान पर पिता-पुत्र दिनेश कुमार और कुलदीप कुमार बैठे थे और दोनों घायल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके बयान दर्ज किए जाएंगे और उसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here