गुरुद्वारा साहिब में घटी अनहोनी, बच्चे को यूं खींच ले गई मौ/त

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 05:01 PM (IST)

फिरोजपुर: फिरोजपुर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा जामनी साहिब में पिछले महीने 2 अगस्त को गैस लीक होने के कारण आग लगने की घटना हुई थी। इस घटना के दौरान 5 स्कूली बच्चे और 2 सेवादार आग की चपेट में आ गए थे। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। 

इनमें से गांव प्यारेआणा के रहने वाले एक बच्चे राजपाल की मौत हो गई है। इसके बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं परिवार और गांव वासियों द्वारा आर्थिक सहायता और नौकरी की मांग की जा रही है।

Firozpur boy death, fire in gurdwara jamni sahib

इस दौरान बात करते हुए मृतक राजपाल के दादा बख्शीश सिंह ने मांग की है कि शिरोमणि प्रबंधक कमेटी उन्हें 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को नौकरी दे। वहीं इस दौरान जब  गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के मैनेजर कुलवंत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं और हर तरह से परिवार की मदद की जाएगी।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News