Ludhiana के पॉश इलाके में वारदातें, दहशत में लोग
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 11:02 AM (IST)
लुधियाना (राज): महानगर के पॉश इलाके सराभा नगर और पीएयू के क्षेत्र में छह बाइक सवार लुटेरों ने आतंक मचा रखा है। हथियारबंद युवकों ने एक ही रात में दो अलग-अलग वारदात कर पुलिस की नाक में दम कर दिया। हालांकि, दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। रोजाना हो रही इन वारदातों के कारण लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
पहली वारदात थाना पीएयू के इलाके कनाल रोड़ पर हुई। इसमें शिवम कुमार ने बताया कि वह वेटर का काम करता है। रात को छुट्टी कर पैदल घर वापिस जा रहा था। जब वह कनाल रोड़ जिजस सैक्ररेड हार्ट स्कूल के पास पहुंचा तो उसे हथियार छह लुटेरों ने घेर लिया। हथियार की नोक पर उसका मोबाइल और जेब से कैश लूट लिया। इसके बाद धमकाते हुए फरार हो गए।
ऐसे आरोपियों ने उसी रात को दूसरी वारदात थाना सराभा नगर के इलाके में की। मनदीप सिंह ने बताया कि वह बीआरएस नगर में रहता है। वह पैदल दूध लेने के लिए जा रहा था। छह हथियारबंद अरोपियों ने उसे जे.बलाक स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के पास रोक लिया और तेजधार हथियार से उसका मोबाइल और कैश लूट लिया और फरार हो गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here