आयकर विभाग की अकाली नेता व बिल्डर पर दबिश से मचा हड़कंप, कई रियल एस्टेट कारोबारी मुसीबत में
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 10:56 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : बीते दिनों आयकर विभाग की टीम द्वारा की गई अकाली नेता व बिल्डर विपन सूद काका पर दबिश के बाद महानगर के बिल्डर व रियल एस्टेट कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दबिश होटल चैन के सम्बन्ध में की गई थी। जहां लुधियाना में पंचकूला की टीमों ने कमान संभाली थी। वहीं कौसली स्थित होटल पर पंजाब की टीमों ने दबिश दी थी। बता दें कि कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। अधिकारी जिस सम्बन्ध में कार्रवाई करने गए थे, उसके अलावा भी विभाग के हाथ कई इम्पोर्टेन्ट दस्तावेज़ लगे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सर्च के दौरान अधिकारियों को करोड़ों के डील्स के कच्चे एग्रीमेंट के दस्तावेज़ मिले हैं, जिसके चलते कार्रवाई का रुख बदल गया और अधिकारी इन एग्रीमेंट की गहन जांच में जुट गए हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन एग्रीमेंट को ज्यादातर बिल्डर नष्ट कर देते हैं या छिपा कर रखते हैं, जो इस मामले में अधिकारियों के हाथ लग चुके हैं। जिसके बाद अधिकारी एग्रीमेंट के सम्बन्ध में आगे कार्रवाई को अंजाम देगा और उन सभी लोगों को सम्मन भेज कर पेश होने के लिए बुलाने वाला है। यानि आने वाले दिनों में जिन लोगों ने उक्त के सब किसी भी प्रकार का कोई लेन देन किया होगा, जिनकी जांच में विभाग अधिकारियों की टीमें जुटाने वाली है। इसके साथ बता दिया जाए, कि इस कार्रवाई को लेकर विभाग ने अभी तक कोई भी ऑफिसियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है, कि इस कार्रवाई से विभाग को क्या क्या मिला है। यह भी पता चला है, कि कार्रवाई के दौरान नकदी के साथ साथ ज्वेलरी की भी इन्वेंट्री बनाकर विभाग द्वारा ज़ब्त कर लिया गया है। जिसके बाद विभाग उक्त से पूछताछ करेगा और तमाम ज़ब्त चीज़ों के सोर्स का पता करेगा। जिसके बुनियाद पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।