किसान आंदोलन को दबाने के लिए बदले की भावना से केंद्र सरकार की शह पर की इनकम टैक्स ने रेडः विजय इंदर सिंगला

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2020 - 10:42 PM (IST)

चंडीगढ़/फिरोजपुरः केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने के लिए हर तरह के हत्थकंडें अपना रही है। बीते दिनों आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान विजय कालड़ा के घर केंद्र सरकार की शह पर की गई इनकम टैक्स की रेड पूरी तरह से बदले की भावना है। शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने मक्खू स्थित आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान विजय कालड़ा के घर पहुंचने पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि कल से लगातार पंजाब के आढ़तियों के पर इनकम टैक्स के रेड हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आढ़तियों और किसानों का गहरा रिश्ता है और बहुत लंबे समय से दोनों वर्गों ने आपस में मिल कर व्यापार ही नहीं हर सुख- दुख की घड़ी में एक-दूसरे का साथ दिया है। 

उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान, मजदूर, दुकानदार सभी की तरफ से एक परिवार के रूप में काम किया जाता है। पिछले दिनों से यह देखने में आया है कि केंद्र सरकार के अधीन सी.आर.पी.एफ के जवानों की दो बसें भर कर इनकम टैक्स की टीम ने आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान विजय कालड़ा के घर रेड किया। कल प्रात:काल पटियाला में वहाँ के जिला प्रधान रजिन्दर राणा के घर भी सी.आर.पी.एफ के साथ मिलकर इनकम टैक्स ने रेड की और साथ ही समाना में भी आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान पवन बांसल के घर में जाकर रेड की गई और इसी तरह नवांशहर में भी एसोसिएशन के प्रधान बिट्टू जी के घर रेड की गई, जोकि किसान आंदोलन को दबाने के लिए बदले की भावना ही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News