लुधियाना में 4 दिन से चल रही Income Tax की Raid आज हुई खत्म
punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2023 - 11:57 AM (IST)

लुधियाना (सेठी): इनकम टैक्स विभाग की ट्राइडेंट व क्रेमिका ग्रुप पर चल रही रेड आज खत्म हो गई है। बता दें कि उक्त रेड पिछले 4 दिन से चल रही थी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्राइडेंट जैसे बड़े ग्रुप में बहुत बड़े अक्कोउटिंग सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किए जाते है, जैसे सैप , ई आर पी एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग बड़े - बड़े सॉफ्टवेयर को स्क्रूटनी करने में समय लगता है। जिसमें पुरे ग्रुप को तीन - चार दिनों में जांचना वास्तव में संभव ही नहीं हैं। अधिकारी अभी केवल स्टॉक टेकिंग पर ही जोर दे रहा है, अर्थात अधिकारी केवल प्राप्त डाटा को ही एकत्रित किया जा रहा है, जहां बाद में अधिकारी कार्यालय जा कर एक - एक एंट्री पर ध्यान से जांच करेंगे। जहां पर व्यापार सम्बन्धी डाटा है, ऐसे उपकरणों (कंप्यूटर ,लैपटॉप , फ़ोन ) को अधिकारियों द्वारा क्लोन कर लिया गया है, जिसकी बाद में गहनता से जांच की जाएगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग अब उक्त ग्रुप के पिछले 6 साल का डाटा खंगाल कर भी देख सकता है और खामियां ढूंढ़ने पर उपरोक्त दंड व पेनल्टी लगा सकता है।