इलेक्ट्रानिक लाइटों का बढ़ा चलन, दीया बेचने वालों की दीपावली हो रही फीकी

punjabkesari.in Monday, Oct 24, 2022 - 02:37 PM (IST)

जलालाबाद : समय के साथ सब कुछ बदल जाता है और इस तरह दीवाली के अवसर पर जो घर कभी दीपों से जगमगाते थे, वे अब आधुनिक युग और बाजार में रंग-बिरंगी इलेक्ट्रॉनिक लाइटों से सजाए जाते हैं। बजारों में सस्तियां और चाइनीज लाइटें, आम मिलने कारण लोगों का रुझान दीयों से दूर जाने और इलेक्ट्रॉनिक लाइट खरीदने का चलन देखा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि दीपावली को देखते हुए अधिकांश लोग आज बाजारों में अपने घरों की साज-सज्जा के लिए लाइटिंग को प्राथमिकता देते हुए इलेक्ट्रॉनिक लाइट, चेन आदि खरीदते नजर आए और इन दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ भी देखी गई।

उल्टे मिट्टी के दीये बेचने वाले छोटे दुकानदार या फर्श पर बैठे दुकानदार बेसुध बैठे नजर आ रहे थे। क्योंकि ज्यादातर लोग चाइनीज लाइट आदि खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे थे। जिससे दीया बेचने वाले दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी झलक रही थी जो समय की कहानी बयां कर रही थी। वैसे तो दिवाली के मौके पर औपचारिक रूप से दीये जलाने को प्राथमिकता देने वाले कई लोग दीये खरीदते भी दिखे, लेकिन दीये बेचने वाले दुकानदारों को त्योहार के मौके पर ग्राहकों से जो उम्मीद होती है, उससे बेपरवाह नजर आती है। वहीं त्योहार के मौके पर लोग चाहते हैं कि दिवाली के मौके पर ज्यादा खर्च कर दें तो दिवाली की खुशियां किसी और के घर भी पहुंचे, इसलिए दीये बेचने वालों से ज्यादा न सही थोड़ी बहुत खरीददारी करनी चाहिए ताकि कोई इस त्योहार का आनंद उठा सके इसलिए निराशा की जगह सबके लिए खुशी के अवसर लेकर आएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News