Independence Day: जेल में बंद कैदियों को राहत की उम्मीद, अंतिम फैसला लेगी पंजाब सरकार
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 10:33 AM (IST)

लुधियाना (स्याल): देश के स्वतंत्रता दिवस पर कैदियों को सजा में मिलने वाली छूट का उन्हें व उनके परिवारों को भी इंतजार रहता है। क्योंकि लंबी सजाए भुगत रहे कैदी 15 अगस्त से पहले होने वाली घोषणा में अपनी सजा में कुछ कटौती पा लेते हैं।
अब बेशक स्वतंत्रता दिवस आने में दो-तीन दिन शेष है। ऐसे में ताजपुर रोड की सेंट्रल जेल में सजा भुगत रहे कैदियों के दिल की धड़कन भी तेज हो गई है। कि कब पंजाब की भगवंत मान सरकार 15 अगस्त की खुशी में कैदियों को सजा में रियायत की घोषणा करें।
स्मरण रहे कि पिछली सरकारें यह परंपराएं निभाती रही हैं। जिनमें चाहे कांग्रेस या अकाली-भाजपा गठबंधन की सरकारें रही हो। आजादी दिवस की खुशी में सभी सरकारे कैदियों को सजा में कटौती करने में कभी पीछे नहीं रही। 15 अगस्त वर्ष 2023 में आजादी दिवस पर ऐसी घोषणा की उम्मीद हजारों कैदी लगाए बैठे हैं। लेकिन अंतिम निर्णय पंजाब सरकार ही लेगी।