सेना में तैनात व्यक्ति की पंजाब की जेल में मौ/त, प्रशासन में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 03:09 PM (IST)

होशियारपुर : होशियारपुर की सेंट्रल जेल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जेल में एक व्यक्ति की सुबह मौत हो गई। जैसे ही परिवार को इस बात का पता चला तो परिवार में हड़कंप मच गया और पूरा परिवार सिविल अस्पताल होशियारपुर पहुंच गया। इस दौरान गुस्साए परिजनों द्वारा होशियारपुर के सरकारी अस्पताल के बाहर सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन और जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी गई। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिवार से बातचीत की। मृतक की पहचान अमरजीत सिंह पुत्र हरमेश लाल के रूप में हुई है, जो होशियारपुर के पास के गांव चक्कोवाल शेखां का रहने वाला था और भारतीय सेना में तैनात था।

PunjabKesari

जानकारी देते हुए मृतक अमरजीत सिंह की पत्नी पूजा रानी ने बताया कि उसका पति सी.आर.पी.एफ. में तैनात थी और साल 2020 में गांव में ही कोई लड़ाई हुई थी और इस दौरान उसका पति भी छुट्टी पर आया हुआ था। इस मामले में उसे भी झूठा फंसा दिया गया और पिछले 2 महीने से वह होशियारपुर की सेंट्रल जेल में बंद था।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से वह बीमार था और अदालत द्वारा भी जेल प्रशासन को उसे अस्पताल में भर्ती करवाने के आदेश जारी किए हुए थे पर जेल प्रशासन ने ऐसा नहीं किया। इस कारण अमरजीत सिंह की आज मौत हो गई। परिजनों का आरोप लगाया कि जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण अमरजीत सिंह की मौत हुई है।       

दूसरी ओर बसपा के नेता भी मौके पर पहुंचे और कहा कि जब तक परिवार को इंसाफ नहीं मिलता वह परिवार के साथ खड़े है। दूसरी ओर मौके पर पहुंचे डी.सी.एस.पी. सिटी का कहना है कि पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी और अगर जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।  

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News