Holi पर ट्रेन में भीड़ को देखते रेलवे विभाग ने लिया अहम फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 09:45 AM (IST)

लुधियाना: होली के रश को देखते हुए यात्रियों की सुविधा को लेकर रेल विभाग की तरफ से 4 अनाक्षित ट्रेनें चलाई गई हैं। गौर है कि होली के चलते उत्तर प्रदेश व बिहार की तरफ जाने वाले यात्रियों का काफी रश रहता है। सोमवार को पहली ट्रेन अमृतसर सुपरफास्ट स्पैशल एक्सप्रैस अमृतसर से रवाना हुई, जबकि दूसरी ट्रेन पटना सुपरफास्ट स्पैशल एक्सप्रैस जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से रवाना की गई।

रेल विभाग की जानकारी के अनुसार अमृतसर-जयनगर और अमृतसर से न्यू जलपाईगुडी के बीच ट्रेनें रश के चलते भी लुधियाना रेलवे स्टेशन पर अस्थाई तौर पर रूकेंगी। आर.पी.एफ. व जी.आर.पी. के तरफ से भी व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, जबकि रेल विभाग के अधिकारियों को भी सतर्कता से ड्यूटी करने के लिए कहा गया है। सोमवार को भी रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश व बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों का भारी रश रहा। स्पैशल ट्रेनें चलने के अलावा भी अन्य ट्रेनों में भारी रश देखने को मिला। रेल विभाग की तरफ से उठाए इस कदम को लेकर यात्रियों ने काफी प्रशंसा की। यात्रियों ने कहा अनाक्षित ट्रेनें चलाने से उन्हें काफी सुविधा मिली, कई बार लंबी वेटिंग के कारण भी उन्हें टिकट नहीं मिलती। विभाग को हर फैस्टिव सीजन को देखते हुए इसी तरह से अनाक्षित ट्रेनें चलानी चाहिएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News