Train में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, पढ़ें...
punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 09:51 AM (IST)
जालंधर: विभिन्न ट्रेनों की देरी के क्रम में ट्रेन संख्या 12411 चंडीगढ़-अमृतसर 24 से 26 तक के लिए रद्द रखी जा रही है। अगले 3-4 दिनों तक ट्रैफिक ब्लॉक का काम पूरा होने वाला है, जिसके चलते ट्रेनों का समय पर संचालन शुरू हो जाएगा जोकि यात्रियों के लिए राहत का सबब बनेगा।
इसी क्रम में विभिन्न ट्रेनों के लेट होने के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्री स्टेशन के बाहर जाकर बैठ जाते हैं और कई बार उन्हें ट्रेनों के आने का पता नहीं चल पाता, जिसके चलते यात्री भागकर ट्रेनों को पकड़ते हैं। इस तरह से कई बार हादसे घटित हो चुके है। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इस तरह से भाग कर ट्रेनों का पकड़ना खतरे को आमंत्रण है।