Indian Railway: चंडीगढ़ से चलने वाली इन Trains को लेकर आई अहम खबर, List जारी
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 10:20 AM (IST)
चंडीगढ़ः सर्दियों में कोहरे से निपटने के लिए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है, जिसके तहत अंबाला मंडल की तरफ से 56 ट्रेनों को रद्द घोषित किया गया है, जो सोमवार से बंद रहेंगी, जिसमें चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से दूसरे राज्यों में जाने वाले 8 ट्रेनें शामिल है। अंबाला मंडल के सीनियर डी.सी.एम. नवीन कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों में बुकिंग पहले से ही बंद कर दी गई थी। यह ट्रेन 1 दिसंबर से 1 मार्च 2026 तक रद्द रहेंगी, जिसकी जानकारी सभी रेलवे स्टेशन प्रबंधकों को भेज दी गई है।
3 ट्रेनें पहली मार्च तक रहेंगी रद्द
गाड़ी संख्या ट्रेन का नाम कब तक रद्द
14541-42 चंडीगढ़-अमृतसर 1 मार्च 2026
14629-30 चंडीगढ़-फिरोजपुर 1 मार्च, 2026
14503-04 श्रीमाता वैष्णो देवी 28 फरवरी 2026
15903-04 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ -1 मार्च 2026

