आपसी तकरार को लेकर 2 पक्षों  में हुई अंधाधुध फायरिंग

punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2022 - 10:15 PM (IST)

भीखीविंड (भाटिया): कस्बा भिखीविंड से कुछ ही दूरी पर स्थित भगवानपुरा गांव में आपसी विवाद को लेकर 2 पक्षों में फायरिंग होने की खबर सामने आई है। इस दौरान एक पक्ष द्वारा फायरिंग करने से दूसरे पक्ष के 5 लोग घायल हो गए। फायरिंग की इस घटना से पूरे इलाके में भय और सनसनी का माहौल है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के भगवानपुरा निवासी जसबीर सिंह पुत्र बख्शीश, गुरलाल सिंह पुत्र मंगा सिंह का गांव के ही कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था, जिसे लेकर उनके द्वारा  20-25 साथियों की मदद से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। 

इस दौरान  सतनाम सिंह पुत्र जीवन सिंह, जगरूप सिंह, सुखदेव सिंह पुत्र पाला सिंह तथा विक्की पुत्र पाला सिंह, मनदीप सिंह पुत्र बलबीर सिंह सभी निवासी भगवानपुरा गांव  घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सुरसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मनदीप सिंह के सिर में चोट लगने से हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। इस विवाद में दर्जनों गोलियां चलने की बात कही जा रही है, वहीं गांव के लोग सैकड़ों गोलियां चलने की बात कह रहे हैं। उधर, घटनस्थल पर पहुंची पुलिस ने  मौके पर करीब 25 गोलियों के खोखे बरामद किए हैं, जबकि पुलिस के मुताबिक और भी कई खोल हो सकते हैं।

क्या कहते हैं पुलिस प्रमुख  
मौके पर पहुंचे एस.एस.ओ चरण सिंह ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है, जबकि पीड़ितों के बयान दर्ज कर मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News