भारत-पाक सीमा के पास बड़ी हलचल, ड्रोन के जरिए भेजे खतरनाक हथियार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 10:50 AM (IST)

तरनतारन(रमन): भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने 75 ज़िंदा कारतूस और एक पिस्टल का स्लाइडर बरामद किया गया है। इस संबंध में पुलिस ने विभिन्न थानों में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
बी.एस.एफ. के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा के अंतर्गत नौशहरा ढाला गांव में खेतों में गिरी एक प्लास्टिक की बोतल बरामद की गई, जिसे खोलते समय उसमें से एक पिस्टल स्लाइडर बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि यह प्लास्टिक की बोतल ड्रोन की मदद से भारतीय क्षेत्र में पहुंची थी। इस संबंध में सराय अमानत खां थाने की पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
इसके अलावा, खालड़ा थाने की पुलिस और बीएसएफ द्वारा चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान राजोके गांव में खेतों में गिरा एक पैकेट बरामद किया गया। तलाशी के दौरान उसमें से 9 एमएम के 75 ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए जिन पर पाकिस्तान की मुहर लगी हुई है। उन्होंने बताया कि ये ज़िंदा कारतूस ड्रोन की मदद से भारतीय क्षेत्र में आए हैं, जिससे पाकिस्तान भारत का माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहा है।