शाहकोट उपचुनाव दौरान सुर्खियों में आए इंस्पेक्टर परमिन्दर सिंह बाजवा को मिली जमानत

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 04:24 PM (IST)

जालंधरः शाहकोट उपचुनाव दौरान सुर्खियों में आए इंस्पैक्टर परमिन्दर सिंह बाजवा की जमानत अर्जी मंजूर कर ली गई है। बाजवा के वकील ने बाजवा के बेहतर इलाज का हवाला देकर जमानत अर्जी दाखिल की थी।   स्मरण रहे कि बाजवा का फिलहाल सिविल अस्पताल के नशा छुड़ाओ केंद्र में इलाज चल रहा है।

 

इंस्पेक्टर परमिन्दर बाजवा को पंजाब पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया था  क्योंकि बाजवा जालंधर सैशन कोर्ट में रिवाल्वर ले गए थे। बाजवा अपने वकील के साथ गए थे। उन्होंने कोर्ट में साथी मुलाजिमों से खतरा बताते हुए प्रोटेक्शन की मांग थी लेकिन सैशन कोर्ट ने उनकी अपील को खारिज कर  पुलिस को बाजवा को हिरासत में लेने के आदेश दिए थे।

 

बाजवा ने शाहकोट उपचुनाव के लिए कांग्रेसी उम्मीदवार हरदेव लाडी पर एफआईआर दर्ज की थी जिसके बाद  बाजवा ने खुद इस्तीफा देने के बाद वापस ले लिया था। इस पूरे घटनाक्रम से सूबे की राजनीति में भूचाल आ गया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News