'रंगला' बनाने की बजाय पंजाब को बनाया जा रहा 'कंगाल', चढ़ा इतने करोड़ का कर्ज

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 07:17 PM (IST)

लुधियाना : चुनावों से पहले पंजाब सरकार द्वारा किए गए दावे फेल साबित हो रहे हैं। बता दें कि बड़े-बड़े दावे करने वाली पंजाब सरकार की स्थिति लोगों के सामने आ रही है। सरकार ने सत्ता में आते ही पंजाब को जो कर्जमुक्त बनाने का वायदा किया था, वह फेल साबित हुआ है। इसके साथ-साथ सरकर का हर महिला को 1000 प्रति महीना देने का भी वायदा भी ठंडे बस्ते में पड़ गया है क्योंकि जबसे सरकार सत्ता में आई हैं, तबसे लगभग 25000 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है, अगर 6 महीने में 25000 करोड़ लिया गया है तो आने वाले एक साल में यह राशि 50000 करोड़ रुपए हो जाएगी और इस तरह से अगले 5 सालों में यह अढ़ाई लाख करोड़ तक पहुंच सकती है। 

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि पिछले तीन महीने में सरकार ने 14700 करोड़ रुपए लिए हैं। इन सब आंकड़ों के मद्देनजर यह सवाल उठ रहा है कि आखिर  सरकार पंजाब को किस ओर लेकर जा रही है। न तो सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति संभाल पा रही हैं और न ही ही आर्थिक व्यवस्था। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब छोड़कर गुजरात जा रहे हैं और राज्य की घटनाओं पर कहते हैं कि छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं। जिस पंजाब को रंगला पंजाब बनाने की बातें की जा रही थीं, वे उसे कंगाली की तरफ धकेल रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News