Punjab : विज्ञान विषय के शिक्षकों के लिए ऑनलाइन कोर्स संबंधी शिक्षा विभाग के निर्देश
punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 10:53 PM (IST)
लुधियाना (विक्की) : शिक्षा विभाग की तरफ से एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा मध्य स्तर पर विज्ञान विषय के शिक्षकों के लिए ऑनलाइन कोर्स संबंधी हिदायतें जारी की गई हैं। शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी करते हुए सभी स्कूलों में विज्ञान शिक्षकों के लिए आनलाइन कोर्स संबंधी कुछ हिदायतें दी गई है, जो निम्नलिखित हैं।
दरअसल NCERT, नई दिल्ली द्वारा मध्य स्तर के विज्ञान शिक्षकों के लिए ऑनलाइन कोर्स शुरू किया जा रहा है, जो 6वीं से 8वीं कक्षा तक पढ़ाने वाले विज्ञान शिक्षकों के पेशेवर विकास में सहायक होगा। उक्त कोर्स का उद्देश्य विज्ञान शिक्षकों की विज्ञान संबंधी धारणाओं और अध्यापन की प्रक्रियाओं की समझ को बढ़ाना है। यह कोर्स हैंड-ऑन और इनक्वायरी आधारित सीखने पर आधारित है और विज्ञान को अपने रोज़ाना जीवन से जोड़ने पर जोर देगा। उक्त कोर्स में मल्टीमीडिया आधारित इंटरएक्टिव शिक्षण सामग्री शामिल है। उक्त कोर्स में 40 मॉड्यूल हैं और यह कोर्स 40 हफ्तों में पूरा होगा। प्रत्येक मॉड्यूल लगभग 6-8 घंटे प्रति हफ्ते में पूरा किया जाएगा और प्रत्येक सोमवार को नया मॉड्यूल शुरू किया जाएगा, जो एक हफ्ते के भीतर पूरा किया जाना है। प्रत्येक मॉड्यूल के अंत में एक टेस्ट कराया जाएगा और कोर्स के अंत में अंतिम परीक्षा होगी, जिसमें सभी 40 मॉड्यूल शामिल होंगे। इस कोर्स की रजिस्ट्रेशन तिथि 19 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी। यह कोर्स 21 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगा और 10 अगस्त, 2025 को समाप्त होगा।