दीनानगर में कश्मीरी छात्रों ने तिरंगे का किया अपमान, स्थिति तनावपूर्ण

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 01:19 PM (IST)

दीनानगर(विनोद): दीनानगर के एक प्राईवेट कॉलेज में कश्मीरी छात्रों द्वारा राष्ट्रीय झंडे का अपमान किया गया, जिसके बाद पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। 

जानकारी के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज के बने हॉस्टल में रहते भारतीय छात्रों ने अपने कमरे के बाहर तिरंगे लगाए हुए थे, जिसे एक कश्मीरी छात्र ने फाड़ दिया। इसके बाद एक मुस्लिम प्रोफैसर ने भी राष्ट्रीय झंड़े को उतरवा दिया। जब मैनेजमैंट को इसका पता लगा तो उन्होंने भारतीय छात्रों को फटकार लगाते हुए कहा कि किसकी अनुमति से कमरे में झंड़े लगाए हुए है। मामला बढ़ता देख कश्मीरी छात्र ने भारतीय छात्र से माफी मांग ली। 

वहीं  इस सारे मामले की भनक जब शहरवासियों और शिव सेना को लगी तो उनके द्वारा कॉलेज के अंदर मैनजमैंट और पाकिस्तान के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। मौके पर पुलिस बल भी तैनात है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News