हथियारों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 12:24 PM (IST)
अमृतसर : कमिश्नरेट पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इसमें पुलिस ने गिरोह के सरगना पीयूष को उसके साथी कमल सिंह कालू व स्वयं उर्फ भोलु सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की 2 व 30 बोर की 1 पिस्तौल के साथ 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म एक्ट के अधीन केस दर्ज कर माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। यह खुलासा पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान किया। उन्होंने बताया कि इनपुट थी कि उक्त गिरोह बाहरी राज्यों से हथियारों की तस्करी कर पंजाब में बेचने का धंधा चला रहा है, जिस पर ट्रैप लगा तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है और उनके द्वारा सप्लाई किए जाने वाले ठिकानों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से हथियार मंगवाने के ठिकानों को भी जल्द बेनकाब किया जाएगा। पुलिस आरोपियों से जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here