अंतर्राष्ट्रीय साजिश का पर्दाफाश, आतंकवाद फैलाने के लिए विदेशों से हो रही थी फंडिंग
punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 10:55 AM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी, बेदी): पंजाब पुलिस ने इंटैलीजैंस एजैंसी की सूचना के आधार पर विदेशों में बैठे खालिस्तान समर्थकों से संबंधित एक व्यक्ति लखवीर सिंह उर्फ लक्खा निवासी लहरा, जिला संगरूर को गिरफ्तार कर अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन का पर्दाफाश किया है।
मूनक के सुखजीत सिंह की तरफ से लखवीर सिंह को मुहैया करवाया गया 32 बोर का देसी पिस्तौल और गोला बारूद बरामद किया जा चुका है। सुखजीत के खिलाफ पहले ही थाना त्रिपड़ी जिला पटियाला में हथियार एक्ट अधीन एक केस की जांच चल रही है। डी.जी.पी. पंजाब इकबालप्रीत सिंह सहोता ने बताया कि लक्खा लहरा में राज मिस्त्री का काम करता है जिसे विदेशों में स्थित खालिस्तान समर्थक तत्वों द्वारा पंजाब में टार्गेटिड हत्याएं करने और धार्मिक स्थानों पर हमले के लिए प्रेरित किया गया था। उसे विदेशों में बैठे खालिस्तान समर्थकों द्वारा पैसे का लालच देकर पंजाब में वारदातें करने के लिए तैयार किया गया था।
जांच में पता चला है कि आतंकवाद फैलाने हेतु अलग-अलग डिजीटल प्लेटफार्मों द्वारा फंडिग की जा रही थी। लखवीर सिंह के खातों में नई दिल्ली, मोगा और खन्ना से अलग-अलग समय दौरान पैसे जमा करवाए गए हैं। पुलिस ने इन ट्रांजैक्शनों का पता लगाते हुए वेंकूवर (कनाडा) और पोलैंड के एक-एक व्यक्ति की पहचान की है जो इस संगठन के मास्टरमाइंड और फंड मुहैया करवाने में अहम भूमिका रखते हैं।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here