पंजाब में इंटरनैशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन, पांच देशों के खिलाड़ी लेंगे भाग

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 05:02 PM (IST)

अमृतसर : ताइक्वांडो कौंसिल ऑफ इंडिया की ओर से एवं यूथ एंड स्पोर्ट्स डिवैल्पमैंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से चौथी ओपन इंटरनैशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 31 दिसंबर को गुरु नगरी अमृतसर में आयोजित की जा रही है। यह जानकारी आर्गेनाइजर प्रैजीडैंट अभिलाष कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन बहुत ही बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। यह चैंपियनशिप लाल महल पैलेस, मजीठा बाईपास में आयोजित की जा रही है, जिस संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और इस चैंपियनशिप में पांच देशों के खिलाड़ी आ रहे हैं, जिनमें नेपाल, भूटान, बंगला देश, घाना और भारत शामिल है। इन सभी खिलाडियों के रहने और खाने व्यवस्था पूरी कर ली गई है। 

इस चैंपियनशिप के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन सुमित खन्ना ने बताया कि ओपनिंग सेरेमनी के मुख्य मेहमान पंजाब कैबिनेट मिनिस्टर इंद्रबीर सिंह निज्जर एवं डा. कुंवर विजय प्रताप सिंह विधायक नार्थ हल्का, डा. राजकुमार वेरका पूर्व विधायक होंगे। अभिलाष कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर को शाम 4 बजे क्लोजिंग सेरेमनी की जाएगी, जिसमें भाग लेने वाले मैडलिस्ट खिलाडियों को पूर्व मंत्री अनिल जोशी व अमन एरी खिलाडियों को सम्मानित करेंगे। इस चैंपियनशिप में पंकज चौरसिया, जो इस चैंपियनशिप के ऑर्गेनाइजर सैक्रेटरी एवं टूर्नामेंट डायरैक्टर हैं। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप की तैयारी पिछले तीन महीने से चल रही थी और सभी तैयारी मुकम्मल कर ली गई हैं। इसमें उपस्थित कोच राजकुमार साहू, मनजीत कौर इंटरनैशनल मैडलिस्ट, दिनेश कौशल, बलदेव राज, आशीष खंडेलवाल, अनुपम, सुजात, अंकुश कुमार, अंकित आदि मौजूद रहेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News

Recommended News