National Olympic Trials:  इंटरनेशनल रेसलर Vinesh Phogat की जबरदस्त जीत

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2024 - 08:35 PM (IST)

पंजाब डेस्क : इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट ने नेशनल ओलंपिक के लिए चल रहे ट्रायल में जबरदस्त जीत हासिल कर ओलंपिक क्वालीफायर में जगह पक्की कर ली है । आज पटियाला के एनआईएस में चल रहे मुकाबले में अंडर-50 और अंडर-53 में विनेश फोगाट ने हिस्सा लिया। इस संबंधी बातजीत करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि हमारे साथ इतना कुछ होने के बाद भी जिस तरह से हमने मेहनत जारी रखी उसके मुकाबले आज अच्छा प्रदर्शन सामने आया है। हमे खुशी हैं, लेकिन पिछले 2 महीने से मैं मानसिक स्थिति से गुजर रही हूं और साथ ही हम अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। हमें कई दस्तावेज इकट्ठे करने पड़ते हैं। ऐसा करना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें : Health Tips: खाना खाने के बाद लोग कभी न करें ये काम, सेहत हो सकती है खराब

विनेश फोगाट ने कहा कि ओलंपिक में 3-4  मैडल जीत कर लाना कोई बड़ी बात नहीं, अगर केंद्र सरकार हमारी मदद करें तो। उन्होंने कहा कि चाहे बजरंग कल मैच हार गए परन्तु वह अपना दुख कभी नहीं भूल पाएगा क्योंकि चाहे साक्षी जीते या बजरंग या फिर मैं, कोशिश ये है कि हम तीनों में कोई न कोई अपने देश के लिए मैडल जीत कर जरूर लाए। बजरंग हमेशा हमारे पीछे खड़ा रहा है नहीं तो जिस तरह संघर्ष चला उसके बाद कोई भी टूट कर जाता परन्तु बजरंग तो बजरंग है। आपको बता दें एक दिन पहले सोनीपत में आयोजित नेशनल ट्रायल्स के दौरान स्टार रेसलर बजरंग पूनिया और रवि दहिया पुरुषों के नेशनल ट्रायल्स के सेमीफाइनल राउंड से हारकर बाहर हो गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News