आशु के नजदीकियों पर विजिलेंस का कसता शिकंजा, इन लोगों से की कई घंटे पूछताछ
punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 10:33 AM (IST)

लुधियाना(राज): अनाज मंडी ट्रांसपोर्टेशन टैंडर घोटाले में पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के नजदीकियों पर विजिलेंस का शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को फिर से इन्वैस्टर हेमंत सूद, मेयर बलकार संधू और पार्षद सन्नी भल्ला को बुलाया गया था, जिसके बाद उनसे कई घंटे पूछताछ की गई और तीनों ने विजिलेंस द्वारा मांगे गए दस्तावेज जमा करवा दिए हैं। वहीं, आशु की पेशी दौरान कोर्ट कॉम्प्लेक्स में कुछ पम्पलेट गिरे पड़े थे जिनमें धार्मिक संस्था का आशु के साथ जिक्र था। उस पोस्टर पर बताए गए लोगों को विजिलेंस ने बुलाया था जिनमें एक मौजूदा विधायक का रिश्तेदार भी है। पूछताछ के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया।
पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु का 2 दिन का रिमांड 31 अगस्त को खत्म हो रहा है। इसलिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच विजिलेंस विभाग फिर से आशु को अदालत में पेश करेगा। विजिलेंस के हाथ कुछ और सुराग लगे हैं, जिन्हें वह आज कोर्ट में पेश करेगी। सूत्र बता रहे हैं कि पूर्व मंत्री पूछताछ में विजिलेंस को सहयोग नहीं कर रहे हैं। दूसरी तरफ टैंडर घोटाले का मामला ई.डी. के ध्यान में आ गया है। अब ई.डी. ने विजिलेंस से इस घोटाले से जुड़ा रिकार्ड मंगवाया है। अगर सूत्रों की मानें तो ई.डी. उक्त मामले में एफ.आई.आर. भी दर्ज कर सकती है।
आशु को विजिलेंस ऑफिस से मिलेगा खाना
जब से आशु विजिलेंस विभाग की गिरफ्त में आए हैं, उन्हें घर का बना खाना दिया जा रहा है। मगर अब विजिलेंस अधिकारियों ने घर से आए खाने पर रोक लगा दी है। अब उन्हें ऑफिस के अंदर बना खाना ही मिलेगा। अधिकारियों का तर्क है कि आशु को खाना पहुंचाने के लिए दफ्तर में हर रोज कोई न कोई नया व्यक्ति आता है जिससे उनकी जांच प्रभावित हो रही है, इसीलिए यह फैसला लिया गया। एस.एस.पी. विजिलेंस रविंदरपाल सिंह संधू ने कहा कि मेयर बलकार संधू, पार्षद सन्नी भल्ला और हेमंत सूद को बुधवार को फिर बुलाया गया है। इसके अलावा मीनू और इंदी के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है और उनकी तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here