पंजाब सरकार ने IPS अधिकारियों के किए तबादले, पढ़ें List
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 02:26 PM (IST)

तरनतारन (रमन): पंजाब सरकार ने IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें तरनतारन के SSP आईपीएस दीपक पारीक का तबादला कर दिया गया है। अब 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी रवजोत ग्रेवाल तरनतारन जिले के नए एसएसपी होंगे।
वहीं, IPS दीपक पारीक (2014 बैच) को तरनतारन से स्थानांतरित कर एसएएस नगर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, IPS जगदले नीलांबरी विजय (2008 बैच) को उनके वर्तमान पद पर बने रहते हुए डीआईजी काउंटर इंटेलिजेंस, पंजाब, एसएएस नगर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here