ट्राइडेंट और IOL कंपनी पर IT रेड तीसरे दिन भी जारी, की जा रही पूछताछ
punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2023 - 10:37 AM (IST)

लुधियाना : ट्राइडेंट ग्रुप और आई.ओ.एल. केमिकल कंपनी पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार लगातार तीसरे दिन आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों द्वारा कंपनी के कर्मचारियों से देर रात तक पूछताछ की गई। यह भी सामने आ रहा है कि कंपनी के कर्मचारियों के निवास स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है। कंपनियों के वित्तीय रिकॉर्ड और लेन-देन की जांच की जा रही है और आपत्तिजनक दस्तावेजों को जब्त किया जा रहा है। इसके साथ ही अधिकारी ट्राइडेंट, IOL और क्रिमिका की बैलेंस शीट से स्टॉक का मिलान करने में जुटे हैं।अधिकारी ये जांच कर रहे हैं कि कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली बैलेंस शीट में किसी तरह का कोई गड़बड़ तो नहीं है।
वहीं 2022 और 2023 में जिन नई प्रॉपर्टियों को कंपनी ने खरीदा है उसकी भी जानकारी ली जा रही है। किसी को भी ट्राइडेंट ग्रुप के मालिक राजिंद्र गुप्ता से मिलने की इजाजत नहीं है। ट्राइडेंट ग्रुप, होम टेक्सटाइल, पेपर, स्टेशनरी, केमिकल्स और अडेप्टिव पावर के क्षेत्र में काम करता है। इस कंपनियों द्वारा गत कुछ वर्षों के दौरान इनकम में गिरावट दिखाई गई थी। ट्राइडेंट ग्रुप ने जून 2022 में 128 करोड़ के मुकाबले 91 करोड़ रुपए की आमदन दिखाई है। वहीं कैश फलों में भी नेगेटिव में दिखाया गया था। वहीं कोरोना काल में कारोबार बेहतर होने के बीद भी आईओएल कंपनी ने भी इनकम में गिरावट दिखाई थी। इसके चलते अब इनकम टैक्स विभाग द्वारा इस संबंध में रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here