बढ़ सकती हैं जागीर कौर की मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट करेगी बेटी की हत्या मामले की सुनवाई

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 08:42 AM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब की पूर्व मंत्री और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट बीबी जागीर कौर को बरी करने के पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ  दायर याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। कमलजीत सिंह ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। 

PunjabKesari

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने किया दोषमुक्त करार

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बेटी हरप्रीत कौर की हत्या के मामले में फैसला सुनाते हुए उन्हें दोषमुक्त करार दिया था। कोर्ट ने जागीर कौर को सी.बी.आई. कोर्ट द्वारा सुनाई गई 5 साल कैद की सजा भी खारिज की थी।जागीर कौर की बेटी हरप्रीत कौर की 20 जून 2000 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। इसके बाद बीबी  जागीर कौर पर बेटी का अपहरण के बाद जबरन गर्भपात कराने और हत्या का आरोप लगाया गया था। 

PunjabKesari

अपहरण और जबरन गर्भपात का ठहराया था दोषी

सी.बी.आई. कोर्ट ने बीबी जागीर कौर को हत्या के आरोप से दोषमुक्त कर दिया था और उन्हें सिर्फ  अपहरण और जबरन गर्भपात का दोषी ठहराया था। सी.बी.आई.  अदालत  ने  उनको  5  साल कैद की सजा सुनाई थी। बाद में मामला हाईकोर्ट पहुंचा था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News