जगमीत सिंह बराड़ ने डेरा सिरसा पर दिया बयान,  पड़ सकता है भारी

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 10:58 AM (IST)

बलियांवाली (शेखर) : हलका मौड़ में कांग्रेस छोड़ चुके शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार जगमीत सिंह बराड़ का डेरा सिरसा के श्रद्धालुओं के खिलाफ एक निजी चैनल के साक्षात्कार में दिया गया बयान उन पर भारी पड़ सकता है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जगमीत सिंह बराड़ ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया था जिसमें एंकर ने उनसे पूछा था कि हलका मौर में डेरा सिरसा के श्रद्धालुओं के वोट बहुत हैं और क्या आपको उनका वोट नहीं चाहिए? इसके जवाब में बराड़ ने साफ कह दिया गया कि उन्हें डेरा वोटों की जरूरत नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि सलाबतपुरा में डेरा प्रमुख राम रहीम द्वारा गुरु गोबिंद सिंह की नकल करने के बाद, वह कभी भी डेरा नहीं गए। उन्होंने यह भी कहा कि डेरा प्रमुख को माफ करना अकाली दल की एक बड़ी भूल थी। उल्लेखनीय है कि जगमीत बराड़ अपने स्पष्ट जवाबों के लिए जाने जाते हैं और कई बार उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। यही कारण है कि आज उन्हें अपने राजनीतिक विरोधी बादल परिवार से हाथ मिलाने को मजबूर होना पड़ा है। जो भी हो, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि हलका मौड़ में डेरा सिरसा का बहुत प्रभाव है और केवल समय ही बताएगा कि जगमीत बराड़ के लिए इस तरह का बयान देना कितना मुश्किल है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News