जेल प्रशासन को मिली बड़ी राहत, नई तकनीक से जेल में जाम हुए मोबाइल फोन

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 07:10 PM (IST)

कपूरथला (भूषण) : पिछले एक दशक से जेल परिसर के अंदर अवैध मोबाइल नेटवर्क से परेशान केंद्रीय जेल प्रशासन के लिए अत्याधुनिक 'गिटोरियस मोबाइल ब्लॉकेज' तकनीक ने राहत का बड़ा संदेश दिया है। पिछले 5 साल के दौरान जेल परिसर से करीब 2 हजार मोबाइल फोन बरामद होने के बाद हरकत में आई भगवंत मान सरकार ने राज्य की सबसे बड़ी केंद्रीय जेलों का चयन करते हुए एक महीना पहले केंद्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में इस आधुनिक तकनीक के उपकरण टावर लगाकर जेल परिसर में बड़ी संख्या में चल रहे मोबाइल फोन को जाम करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि वर्ष 2011 में जालंधर कमिश्नरेट, जालंधर ग्रामीण और कपूरथला जिलों से कैदियों व हवालातियों से 3500 कैदियों की क्षमता वाली केंद्रीय जेल जालंधर और कपूरथला का उद्घाटन किया गया था इसके बाद यह विशाल जेल परिसर में बंद बड़ी संख्या में कैदियों व हवालातियों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध रूप से मोबाइल फोन चलाने की बड़ी समस्या से जूझ रही थी।

इस बीच जालंधर और कपूरथला सेंट्रल जेल में 70 फीट ऊंचे टावर का निर्माण किया गया है और इस तकनीक को एक महीने पहले शुरू किया गया है, जिस कारण बाहर दुनिया से सम्पर्क रखने वाले बड़ी संख्या में कैदियों व हवालातियों के मोबाइल फोन जाम हो गए और जेल के अंदर मोबाइल नैटवर्क काफी हद तक कम हो गया है, जिसके परिणामस्वरूप अब जेलों में बंद खतरनाक अपराधियों का बाहरी दुनिया से संपर्क टूट गया है, जिसका असर आने वाले दिनों में पड़ेगा। गौरतलब हो कि पिछले 10 साल के दौरान केंद्रीय जेल जालंधर और कपूरथला में मोबाइल फोन की बरामदगी को लेकर थाना कोतवाली कपूरथला में सैकड़ों मामले दर्ज कर बड़ी संख्या में बंदियों और दोषियों को नामजद किया गया है।

पिछले 5 साल के दौरान केंद्रीय जेल परिसर से 2000 मोबाइल बरामद किए गए

साल 2017 से 2022 के दौरान केंद्रीय जेल जालंधर और कपूरथला से करीब 2000 मोबाइल फोन बरामद होने पर पर हरकत में आई भगवंत मान सरकार ने अपराधों के खिलाफ चल रही जीरो टोलरैंस मुहिम के तहत देश में कुछ महीने पहले लांच हुई गिटोरियस मोबाइल ब्लॉकेज तकनीक को राज्य की 2 बड़ी जेलों केंद्रीय जेल जालंधर और कपूरथला और केंद्रीय जेल अमृतसर में लागू करने का फैसला किया गया।

क्या कहते हैं जेल अधीक्षक

इस संबंध में जब जालंधर व कपूरथला केंद्रीय जेल के अधीक्षक इकबाल सिंह धालीवाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि गिटोरियस मोबाइल ब्लॉकेज तकनीक ने जेल में कई कैदियों व हवालातियों द्वारा चलाए जा रहे अवैध मोबाइल फोन के नेटवर्क को जाम करने में काफी मदद मिली है। जिसके और भी कई फायदे आने वाले दिनों में देखने को मिल सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News