विवादों में पंजाब की ये जेल, बरामद हुआ ये सामान

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 11:46 AM (IST)

फिरोजपुर(कुमार ): केंद्रीय जेल फिरोजपुर के अंदर शरारती तत्वों की ओर से लगातार पैकेटो में बंद करके मोबाइल फोन और नशीले पदार्थ फेंकने का सिलसिला जारी है और जेल प्रशासन ने बाहर से थ्रो किया गया एक और पैकेट पकड़ा है जिसमें से 2 मोबाइल फोन ओप्पो टच स्क्रीन और 8 सिगरेट की डिबियां बरामद हुई है तथा तलाशी अभियान के दौरान जेल के अंदर से 2 और मोबाइल फोन मिले हैं, जिसे लेकर थाना सिटी की पुलिस द्वारा हवालाती विजय कुमार उर्फ की विक्की और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 यह जानकारी देते हुए थाना सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर ने बताया कि जेल के सहायक सुपरडेंट की ओर से थाना सिटी की पुलिस को भेजे गए पत्र में बताया गया है जब उन्होंने कर्मचारियों को साथ लेकर ब्लॉक नंबर 2 की बैरक नंबर एक की तलाशी ली तो वहां पर बंद हवालाती विजय कुमार उर्फ विक्की से एक सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन और इसी बैरक में बने बाथरूम में से एक सिम कार्ड के साथ सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ । जेल प्रशासन के अनुसार बाहर से शरारती तत्वों द्वारा खाकी रंग की टेप से लपेटकर एक पैकेट जेल के अंदर फैंका गया जिसमें से 2 ओप्पो टच स्क्रीन मोबाइल फोन और सिगरेट की 8 डिब्बीयां हुई है बरामद हुई है । उन्होंने बताया कि इस केस की जांच व कार्रवाई एएसआई आयूब मसीह द्वारा की जा रही है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News