Punjab : सवालों के घेरे में जेल सुरक्षा, बरामद हुआ यह संदिग्ध सामान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 09:20 PM (IST)

लुधियाना (स्याल): सैंट्रल जेल से मोबाइल मिलने की गतिविधियों में लगातार वृद्धि होने के चलते प्रशासन की कार्रवाई सवालों के घेरे में है जिसके चलते 3 लावारिस व एक हवालाती से मोबाइल मिलने पर पुलिस ने सहायक सुपरिंटैंडैंट कमलजीत सिंह, सूजर मल की शिकायत पर हवालाती कुलविन्द्र सिंह व अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

वहीं व्हाट्सएप ग्रुप में एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही जिसमें दिखाया जा रहा है कि एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल में मोबाइल व अन्य प्रकार का प्रतिबंधित सामान कैसे जेल में पहुंचाया जा सकता है। आम व्यक्ति को यह मालूम नहीं हो सकता है कि इसमें कोई अन्य प्रकार का सामान छुपाया गया है। इस तरह की वायरल हो रही वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी के चलते जेलों में बंदियों को बोतलों में कोल्ड ड्रिंक पर प्रतिबंध लगा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News