कांग्रेसियों पर विजीलैंस की कार्यवाही पर जाखड़ ने तोड़ी चुपी, परगट सिंह पर दिया बयान

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 11:53 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि पार्टी के नेताओं के खिलाफ विजिलैंस जांच की बात मात्र अफवाह है व जमीनी स्तर पर इसमें कोई सच्चाई नहीं है। कैप्टन संदीप संधू ने तो स्वयं स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने परगट सिंह को कोई धमकी देने वाला फोन नहीं किया है। इसलिए जांच का तो सवाल ही गैरवाजिब है।

जाखड़ ने विधायक परगट सिंह को नौजवानों का आदर्श बताते हुए कहा कि पार्टी में उनका पूरा सम्मान है। उन्होंने कहा कि इस समय पार्टी का मुख्य एजैंडा लोगों को कोविड-19 से बचाना व बेअदबी की घटनाओं के आरोपियों को सजा दिलाना है। जाखड़ ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी बदले की राजनीति नहीं करती है। कांग्रेस पार्टी का उसूल रहा है कि यह संवैधानिक संस्थाओं का अपने निजी हितों के लिए इस्तेमाल नहीं करती है व अपने विधायकों के खिलाफ ऐसा करने का तो सोचा भी नहीं जा सकता।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News