जालंधर में 13 साल की बच्ची की ह/त्या का मामला, Action में महिला आयोग और चाइल्ड कमिशन
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 04:11 PM (IST)
जालंधर : जालंधर के वेस्ट हल्के में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में पंजाब महिला आयोग और चाइल्ड राइट्स कमिशन सक्रिय हो गए हैं। बता दें कि महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल आज चाइल्ड कमिश्नर कंवरदीप सिंह के साथ बच्ची के परिवार से मिलने पहुंची और उनका दुख साझा किया। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजकर पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
राज लाली ने कहा कि घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस घर से बच्ची का शव मिला, वहां से पुलिस को पहले ही बरामदगी क्यों नहीं हुई। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस को मिल चुकी है। परिवार चाहता है कि केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले, जिसके लिए आयोग ने समर्थन जताया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी हरविंदर सिंह का पुराना रिकॉर्ड भी संदिग्ध बताया जा रहा है, जिसकी अलग से जांच करवाई जाएगी। आयोग पुलिस कमिश्नर से एएसआई मंगत राम के निलंबन और आगे की कार्रवाई पर भी स्पष्टीकरण मांगेगा।
चाइल्ड कमिश्नर कंवरदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सिर्फ पुलिस की नहीं बल्कि समाज की सामूहिक असफलता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह बच्चों की सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क रहें। उनका कहना है कि इस मामले में पोक्सो एक्ट के तहत कड़ी सजा का प्रावधान है, जिसमें उम्रकैद से लेकर फांसी तक शामिल है। आरोपी को 9 दिन का रिमांड मिलने के बाद पुलिस गहराई से जांच कर रही है। कंवरदीप ने परिवार को बच्चों को सेल्फ-डिफेंस की ट्रेनिंग दिलाने की सलाह भी दी, ताकि ऐसी परिस्थितियों में बच्चे खुद को सुरक्षित रख सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

