Jalandhar : मात्र 300 रुपए लूटने के चक्कर में 3 लुटेरों के टूटे हाथ-पैर, चढ़े पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 06:01 PM (IST)
जालंधर : जालंधर में आए दिन हो रही लूट व चोरी की वारदातों के चलते पुलिस एक्शन मोड में है। इसी बीच कुछ दिनों पहले आदर्श नगर में कारोबारी के नौकर से पैसे लूटने के मामले में शामिल लुटेरों का भी जालंधर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। सी.सी.टी.वी. में कैद पूरी वारदात की फुटेज को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच की तथा कुछ ही दिनों के अंदर आरोपियों को काबू कर लिया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 लुटेरों को काबू किया गया है। इस दौरान इनके कब्जे में से एक बिना नंबर प्लेट की एक्टिवा तथा अलग-अलग ब्रेडों के 15 मोबाइल फोन बरामद किए गए है। बताया जा रहा है कि मात्र 300 रुपए लूटने के चक्कर में तीनों ने अपने हाथ-पैर तुड़वा लिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here