जालंधर के इस इलाके में 400 घरों पर मंडराया संकट, चलेगी JCB! जानें क्यों
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 11:57 AM (IST)
जालंधर : जालंधर के 400 मकानों पर संकट मंडरा रहा है और यहां जल्द ही जे.सी.बी. चल सकती है। जानकारी के अनुसार पावरकॉम ने दावा किया है कि चौगिट्टी क्षेत्र में स्थित डॉ. अंबेडकर नगर के करीब 400 मकान पावरकॉम की 65.50 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए हैं। इसके चलते अब इन घरों पर जे.सी.बी. चल सकती है।
पावरकॉम द्वारा इस जमीन पर मालिकाना हक के लिए 2003 से केस लड़ा जा रहा था। वहीं 2019 में अदालत ने पावरकॉम के पक्ष में फैसला सुनाया था। इसके बाद भी आज तक इस जमीन को खाली कराने की कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके बाद पावरकॉम ने अदालत के आदेश की अवहेलना के मामले में 27 अक्टूबर को जालंधर स्थित सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की अदालत में पुलिस के खिलाफ मामला रखने का निर्णय लिया है।
इसके बाद इलाके में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है। उनका कहना है कि वे कई वर्षों से यहां रह रहे हैं, लेकिन अब घर गिराए जाने की आशंका से परेशान हैं। वहीं पावरकॉम की ओर से दलील दी जा रही है कि अदालत ने जमीन पर उनका मालिकाना हक पहले ही स्पष्ट कर दिया है, इसलिए अब कब्जा खाली कराना आवश्यक है।
पावरकॉम का कहना है कि 1997 में पंजाब सरकार ने पंजाब राज्य बिजली बोर्ड को कर्मचारियों की कॉलोनी विकसित करने के लिए इस जमीन को आवंटित किया था। बाद में बिजली बोर्ड के स्थान पर पावरकॉम का गठन हुआ, और तब से यह जमीन उसके नाम पर दर्ज है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

