Jalandhar : शहर के पॉश इलाके में बेखौफ चोरी! CCTV में कैद हुआ हैरान कर देने वाला मंजर
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 08:14 PM (IST)
जालंधर: शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे पॉश इलाकों को भी नहीं बख्श रहे। ताजा मामला ग्रीन मॉडल टाउन से सामने आया है, जहां एक युवक ने दिनदहाड़े घर के अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पूरा घटनाक्रम पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसमें आरोपी युवक बिना किसी डर या घबराहट के घर में दाखिल होता नजर आ रहा है।
CCTV में कैद हुई वारदात
वीडियो फुटेज में स्पष्ट दिखाई देता है कि आरोपी बड़ी चालाकी से मुख्य गेट पार कर घर के अंदर जाता है और कुछ ही मिनटों में चोरी कर फरार हो जाता है। घटना के बाद जब घर के मालिकों ने कैमरे की फुटेज देखी, तो उनके होश उड़ गए। वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

