Jalandhar : एक्टिवा सवार बच्चों के साथ दिल दहला देने वाला हादसा, मंजर देख सन्न रह गए लोग
punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 02:07 PM (IST)
जालंधर (वरुण) : संजय गांधी नगर में एक भयानक सड़क हादसा होने की सूचना मिला, जिसमें एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, एक एक्टिवा पर 3 बच्चे सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान जब वह संजय गांधी नगर से गुजर रहे थे तो वह ट्रक की चपेट में आ गए। एक बच्चा सड़क पर गिर गया जिसके ऊपर से ट्रक का टायर निकल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अन्य 2 बच्चे बाल-बाल बच गए हैं। घटना के दौरान ट्रक चालक मौके पर ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया। लोगों तुरन्त हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थाना 8 की पुलिस मौके पर पहुंची। बता दें मौके पर बच्चे के परिजन पहुंच गए है। बच्चा प्रवासी परिवार से संबंध रखता है। बता दें कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने से मना किया गया है और पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशों के तहत अगर कोई 18 साल से कम उम्र का बच्चा वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके माता-पिता पर कार्रवाई की जाएगी, चालान काटने के साथ-साथ माता-पिता को 3 साल की जेल व 25 हजार रुपए जुर्माना होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here